Latest News

रविवार, 18 अगस्त 2019

चंबल में भीषण बाढ़ से पंचनद का विराट पाट जल मग्न।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18/08/19 बाढ़ का विहंगम दृश्य क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए मनोरंजन का साधन बना उरई(जालौन )चंबल नदी में अचानक आई बाढ़ से यमुना नदी का जलस्तर अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। जगम्मनपुर से पंचनद तक जाने के सभी रास्ते बंद हो गए है ।पंचनद पर पांच नदियों की चंबल नदी में अचानक बाढ़ आने से पूरा पंचनद क्षेत्र जल मग्न दिखाई दे रहा है। नदियों में पानी का प्रवाह भीषण आवाज करता हुआ तेज गति से बह रहा है । 

पंचनद की तीन सहायक नदियां कुंवारी सिंध, पहूज का पानी विपरीत दिशा में बहने लगा है । पुराने लोगों की माने तो पंचनद में इतनी भीषण बाढ़ वर्ष 1972, वर्ष 1996 और अब बर्ष 2019 में आई है ।स्थानीय लोगों की व्यक्तिगत बाढ़ मापन व्यवस्था यमुना तट पर यहां की विसरांत घाट में बनी बारादरी है जिसमें पानी पहुंचने की चर्चा लोग करते हैं और बताते हैं कि यदि बारादरी में पानी आ गया तो अब पूर्ण बाढ़ हो गई । वैसे पंचनद के विसरांत घाट की बारादरी में पानी आ पाना असाधारण होता है । जब देश के अनेक प्रदेश बाढ़ से त्राहि त्राहि कर रहे होते हैं तब बहुत मुश्किल से यहां की बाढ़ देखने लायक हो पाती है।

पंचनद तट के गांव पर्याप्त ऊंचाई पर बसे हैं । ग्रामीणों की जीवन को कोई खतरा नहीं है फिर भी उन गांव का जनपद जालौन तथा आसपास के बाजारों से संपर्क कट जाता है । ग्राम कंजौसा पंचनद से जगम्मनपुर का रास्ता पूर्णता बंद हो गया है । इस मार्ग में तीन जगह सड़क पर 5 से 7 फुट ऊंचा पानी बह रहा है। ग्राम महटोली पुरा बेरा आदि गांव का भी जगम्मनपुर बाजार से संपर्क कट गया है। इन रास्तों में 20 से 30 फुट ऊंचा पानी भरा है वही नदी तट के गांव भिटौरा ,कंजौसा, मढेपुरा , शिवगंज,हिम्मतपुर गुढा, बेरा ,महटोली ,पतराही आदि ग्राम वैसे तो पूर्णतः सुरक्षित हैं लेकिन इन गांव के किनारे नीचे सटकर पानी बह रहा है इससे आशंका रहती है कि मिट्टी के कटाव से ऊपर बने मकान पानी में न चले जाएं । 

देश में बाढ़ का पानी भले ही कहीं पर मौत का सैलाब बनकर बह रहा हो लेकिन यहां नदी तट का अधिक फैलाव होने से कोई खतरा न होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए बाढ मनोरंजन का साधन बन जाती है । फिलहाल बाढ़ के प्रति सतर्कता बरतते हुए उप जिलाधिकारी माधौगढ़ एवं रामपुरा थाना प्रभारी एसएसओ भगवती प्रसाद मिश्रा, जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश गिरी लेखपाल बलराम प्रजापत निरंतर घूम घूम कर किसी भी संभावित समस्या से निपटने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं।

 *संभावित खतरा*
यहां नदियों में बाढ़ का पानी बढ़ने से कोई खतरा नहीं रहता लेकिन पानी उतरने के बाद नदी तट के गांव में अचानक बीमारी फैलने लगती है । इस संभावित समस्या से निपटने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को कारगर उपाय करना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision