Latest News

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

ए.डी.जी.ने कोतवाली का किया निरीक्षण ,जिम्मेदारी को दिये निर्देश।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)22/08/19 उरई (जालौन) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन प्रेम प्रकाश ने कालपी कोतवाली का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों तथा रजिस्टरों मे दर्ज  प्रविष्टियों को देखकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार तथा ए.एस.पी अवधेश कुमार सिंह की उपस्थित में अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने कोतवाली कार्यालय में अपराध रजिस्टर, अवकाश रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर समेत अभिलेखों का अवलोकन किया। 

गिरफ्तारी रजिस्टर में गिरफ्तार अभियुक्त की प्रविष्ट के बारे में सम्बंधित मोहर्रिर कैलाश बाबू से जानकारी हासिल की।अपर पुलिस महानिदेशक ने कम्प्यूटर कक्ष, मेस रुम, शौचालय, बैरक, हवालात एवं ऊपरी मंजिल के आवास का भी घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदारों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए निर्देश दिये। 


इस मौके पर सीओ संजय कुमार शर्मा, सीओ जालौन सुबोध गौतम, सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के अलावा कोतवाल सुधाकर मिश्रा, एस.एस.आई आनंद सिंह, उपनिरीक्षकों रामवीर सिंह, गोकुल सिंह, सर्वेश सिंह, मुंशी अमर सिंह, शिवकुमार रावत सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजी ने भूमि सम्बंधित विवादों पर क्षेत्राधिकारियों तथा थानेदारों सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण करने के लिए उन्होंने जरूरी निर्देश दिये।आई.जी.आर.एस, शासन के संदर्भित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने की हकीकत का जायजा लिया तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision