Latest News

बुधवार, 14 अगस्त 2019

आरएस पुरा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)14/08/19 जम्मू-कश्मीरः सीमा पर कड़ी चौकसी, पाक पर पैनी नजर, लोगों को दिए गए यह निर्देश

कई दिनों से आरएस पुरा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रशासन की ओर से कड़ी चौकसी की व्यवस्था की गई है। पाकिस्तानी क्षेत्र में चल रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सीमा पर अभी तक सीमा सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती नहीं की गई। रुटीन के मुताबिक मौजूद जवान पाकिस्तान क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं।

रात के समय स्थानीय पुलिस के साथ ग्रामीण सुरक्षा समितियों के जवान भी रातभर गश्त कर रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र से जम्मू और आरएस पुरा जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर भेजा जा रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

सीमावर्ती ग्रामीण भी सीमा के साथ सटी कृषि योग्य भूमि पर खेतीबाड़ी करते हुए देखे जा सकते हैं। रात के समय ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से घरों में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी बाहरी अनजान व्यक्ति के देखे जाने पर पुलिस को अवगत करवाए जाने को कहा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision