Latest News

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मायावती की काशीराम कॉलोनी बनी लावारिस।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अनूप हजरिया की रिपोर्ट) 27/08/19 कानपुर: पनकी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी को देखा जाये तो एक तरह से लावारिस पड़ी है जहाँ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ना कोई ठेकेदार और ना ही कोई अधिकारी मौजूद है।कॉलोनी बनने के बाद ज्यो की त्यों वैसे ही पड़ी है।देखने को तो वहां पर सभी व्यवस्थाएं ठीक रूप की गई है।लेकिन केवल यह व्यवस्था देखने दिखाने के नाम मात्र ही है।वहाँ पर की गई व्यवस्थाएं बिजली,पानी व पानी की पाईप लाईन, चेम्बर, और तब्दील कूड़े अड्डे के रूप में पार्क यह सारी अव्यवस्थाएं वहां देखने को मिलती हैं।

जिसकी सुधि लेने वाला वहां कोई भी नही जाता है। वहां पर रह रही गरीब जनता बहुत ही कठिनाइयों और परेशानियों के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वहां पर ना हीं कोई रोजगार है और ना ही कोई सुविधा पानी की भारी समस्या इस समय अधिक उत्पन्न हो रही है पानी की कलह को लेकर आज दूर-दूर बने कॉलोनी में एक या दो ही हैंडपंप है जिनमें से पानी भी बहुत थोड़ा-थोड़ा निकलता है जहां पर परेशान जनता पानी भरने के लिए लंबी कतार लगाती है

 और घंटों लाइन में खड़े होकर परेशान होती है जिससे कई बार यह समस्या विवाद का कारण भी बनी है पानी को लेकर आपस में लड़ाई झगड़े भी हुए हैं ऐसे में कॉलोनी में पड़ी ध्वस्त पाइप लाइनें जिनमें पानी तो आता नहीं है और अगर कभी आता है तो वहां पर खुदे गड्ढों में भर जाता है जिससे लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है और लोग उन्हीं गड्ढों में भरे पानी को डिब्बे और बाल्टीयों में भर-भर के अपने घर पर ले जाते हैं अब देखना यह है कि मायावती सरकार ने अपने शासन में गरीब बेसहारा लोगों को छत तो दे दी थी। लेकिन अब क्या उनको व्यवस्थाएं नसीब होंगी यह इसी तरह मर मर के इन समस्याओं के साथ रोजमर्रा की जिंदगी व्याप्त करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision