Latest News

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

स्वच्छता बाल स्वयं सेवक शिक्षा के लिए कापी, किताबें स्कूल ड्रेस वितरण समारोह।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)27/08/19 उरई:स्वच्छता बाल स्वयं सेवक शिक्षा के लिए कापी, किताबें स्कूल ड्रेस वितरण समारोह। रामजीपुरम कालौनी जेल रोड,उरई मे संपन्न हुआ 

उरई (जालौन)एक्टिव वेलफेयर सोसाइटी की अब तक की अलग अलग कोशिशों में एक कोशिश ये भी है कि स्वच्छता बाल स्वयं सेवकों की शिक्षा को विकसित करने के लिए सौरभ सायं कालीन विद्यालय उरई में मा0 जिलाधिकारी महोदय डॉ मन्नान अख्तर प्रतिनिधि के रुप मे आये सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल विशिष्ट अतिथि श्री राजवीर सिंह जादौन(भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष) ,समाजसेवी माहेश्वरी शांति स्वरुप माहेश्वरी, डाo रेनू चन्द्रा जी, रोहित विनायक  मुख्य वक्ता के रुप मे इरफ़ान अली, अलीम सर, एवम् अन्य अधिकारियों की मौजूदगी मेंश्री राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कहा कि जो काम एकटिव वेलफ़ेयर सोसाइटी कदौरा कर रही है

 इसके लिये मैं इनको धन्यवाद देना चाहता हूँ कि ऐसे बच्चों को शिक्षित करने के लिए आगे आये सिटी मजिस्ट्रेट श्री जेपी  सिंह ने कहा है कि इन बच्चो को हम नेहरू बाल विद्यालय अम्बेडकर चौराहा उरई, मे अटैच करा देगे जिससे इन बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके,जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल ने कहा कि इन बच्चों को जो भी मदद होगी हम पूरा करेंगे जिससे कि बच्चे पढ़ लिखकर नन्हा कलाम बन सके,इसी क्रम मे डाo रेनू चन्द्रा ने कहा कि इन बच्चो की माँ अगर बीमार होती है तो इन बच्चों की माँ का इलाज हम निशुल्क करके दवाये निशुल्क उपलब्ध करायेगे इसी क्रम मे सभी बच्चों को कापी, किताबें, ड्रेस, स्कूल बैग वितरित किए। ताकि ये बच्चे शिक्षत होकर हमारे जिले का गौरव बने।


सोसाइटी के प्रबंधक इरफान अली जी का कहना है कि जीवन के मूल्यों को समझने के लिए शिक्षा के महत्व को समझना बेहद जरूरी है क्योंकि बिना शिक्षा के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए हमारी सोसाइटी की एक कोशिश ... है जो भी जरूरतमंद बच्चे हैं उनको उनकी सोसायटी शिक्षा सामग्री उपलब्ध करवा कर उन बच्चों को शिक्षित बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। एक्टिव वेलफेयर सोसाइटी शिक्षा क्षेत्र में 30 गरीब और बेबस बच्चों की शिक्षा को गोद लिए हुए हैं जोकि कदौरा के न्यू गोल्डन पब्लिक स्कूल में पंजीकृत हैं जिनका साल का पूरा खर्च सोसाइटी उठती है।संचालन युदवीर सिंह कन्थरिया ने किया ।


माननीय जिला अधिकारी महोदय डॉ मन्नान अख्तर साहब को अभी हाल में इंटरनेशनल एजुकेशनल आइकन अवॉर्ड से नवाजे जाने पर पूरे जनपद वासियों की तरफ से ऐक्टिव वेलफेयर सोसायटी ने सम्मान एवं अभिनन्दन प्रकट किया और प्रोग्राम में उपस्थित सभी लोगों ने एक्टिव वेलफेयर सोसायटी के विकास रूपी कार्यक्रमो की दिल से सराहना की और सोसायटी के साथ हर संभव मदद के साथ काम करने का आश्वासन दिया।मौके पर मौजूद रहे अनुज पटेल, इस्माइल अन्सारी, अकबर मंसूरी  दीपेश व्यास, रोहित विनायक, मनीष आनन्द, मननू, बिटू, दानिश, वासिद, वसीम आदि लोग मौजूद रहे।।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision