(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)13/08/19 उरई(जालौन )कालपी नगर के आर्यकन्या पाठशाला इण्टर कालेज से वन विभाग तक बाजार से जाने वाली खस्ता हाल सडक का निर्माण कराये जाने की सपा युवजन सभा के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मॉग की है सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पंहुचे तथा नगर के आर्यकन्या पाठशाला इण्टर कालेज से टरननगंज बाजार होते हुए वन विभाग तक जाने वाली सड़क जो गड्ढों मे तब्दील होगयी है ! जिससे आम जनता उक्त सड़क से निकलने मे अनेक कठिनाइयों का सामना करने पर विवश है ! वही नगर का ऐतिहासिक व धार्मिक मॉ वन खण्डी देवी शक्ती पीठ धाम को जाने वाले भक्तजनों माताओ,बहिनों को उक्त खराब सड़क से मॉ के दर्शन करने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ! सड़क की मरम्मत कराये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि खस्ताहाल सड़क का शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाये ! यदि सड़क निर्माण मे समय लगे तो तत्काल गड्ढो को भरवाये जाने की मॉग की है। ज्ञापन देने में दीपू यादव, शिवम यादव,साजिद खान,गुलाम कादिर,पियूष यादव, अमन विश्नोई,निक्की यादव, आशीष गुप्ता, उवैश पठान,आसू अख्तर, कंचन,मु उमर,अवधेश यादव, रोहित खटिक,सैफरजा मंसूरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें