Latest News

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

PM जी को प्रेषित अपेक्षित सुझाव पर स्वतंत्रता सेनानियों परिवार वालों ने DM को ज्ञापन सौंपा।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)13/08/19_उरई (जालौन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रेषित आपेक्षित सुझाव हेतु देश के दिवंगत शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को सम्मान व  सम्मान निधि की 15 अगस्त 2019 लाल किला दिल्ली पर घोषणा हेतु अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रणधीर सिंह क्षत्रिय गुर्जर ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सुझाव में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनकी पत्नी दोनों ही भारत सरकार द्वारा प्रदत्त  ताम्रपत्र व सम्मान निधि स्वीकृत होने के पूर्व भी दिवंगत हो गए थे 

इसलिए उन स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को प्रदत्त ताम्रपत्र व सम्मान निधि  भी प्राप्त नहीं हो सकी अतः   स्वतंत्र संग्राम सेनानियों  के जो पुत्र या परिवार के सदस्य है उन्हें ताम्रपत्र व सम्मान निधि दी जाए देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को सरकार द्वारा सरकारी सेवा में नौकरी पाने हेतु 5% कोटा का आरक्षण दिया था लेकिन सपा बसपा  सरकारों ने  3% काट कर  2% कर दिया  प्रधानमंत्री जी से निवेदन  किया 15 अगस्त को  5% की व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद द्वारा परिचय पत्र लाकर परिवहन निगम व रेल यात्रा सुविधा निशुल्क हेतु आगामी 15 अगस्त को लाल किला दिल्ली में घोषणा करें 

 ऐसे ही कई अन्य सुझाव राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह क्षत्रिय गुर्जर ने दिए जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन में दिए उनके साथ  श्रीमती सरस्वती देवी सेनानी धर्मपत्नी स्वर्गीय रामपाल स्वतंत्र संग्राम सेनानी श्री अनिल कुमार खरे पुत्र श्री स्वर्गीय बालकृष्ण खरे स्वतंत्र संग्राम सेनानी श्री मुकेश कुमार मौर्य सेनानी ऊरई  अन्य लोग मौजूद रहे_।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision