(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/08/19उरई (जालौन) भारतीय किसान यूनियन की बैठक गल्ला मंडी कालपी में संपन्न की गई जिसकी अध्यक्षता श्री सत्यदेव भदोरिया पूर्व प्रधान दम रास के द्वारा की गई जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे मैं विचार-विमर्श किया गया किसानों के हित में निम्न प्रस्ताव पास हुआ तहसील कालपी मैं ब्लॉक कदौरा व महेवा के कई ग्रामों में विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे धान जैसी फसलें सूख रही हैं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई दी जाए।
ब्लाक महेवा के मेनूपुर से धरमपुर तक विद्युत तार जमीन तक झूल रहे हैं किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है तथा मदारीपुर रोड पर जोल्हुपुर मोड़ से गोरा कला तक रोड के किनारे विद्युत पोल खड़े हुए हैं जिससे कई किसानों की मौतें भी हो चुकी हैं उनको अतिशीघ्र हटाया जाए तहसील कालपी के प्रत्येक ग्राम सभाओं मे गो आश्रय खुलवाए जाएं जिससे किसानों की खड़ी फसल को चौपट होने से बचाया जा सके जो शासन की मंशा के खिलाफ है गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है अधिकारी शीघ्र कार्रवाई करें तहसील कालपी के सभी राजकीय नलकूप संख्या 143 व148 मल्थुवा124 व 170 नादई खराब पड़े हैं अति शीघ्र ठीक कराए जाएं ब्लॉक कदौरा में हर संकरी से ग्राम अमीसा तक रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है जिससे वाहन निकलने में बड़ी ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है
किसानों की सभी समस्याओं का ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान तथा तहसील कालपी के पदाधिकारी मौजूद रहे उप जिला अधिकारी महोदय ने हर संभव किसान की मदद करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें