Latest News

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

कदाचार, भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं कप्तान के पास।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/08/19 उरई (जालौन) जालौन जिले के कप्तान किसी भी सूरत में कदाचार एवं भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में विभाग में सहन  नहीं कर सकते हैं। इसका उदाहरण गत दो दिन में हुई उनकी कार्यवाही से स्पष्ट हो गया है।

   पुलिस कार्यालय में नियुक्त महिला बाबू द्वारा चरित्र प्रमाण पत्रों को बनाने के नाम पर कुछ छात्रों से रिश्वत लेकर बनाने का वीडियो जब पुलिस कप्तान के संज्ञान में आया तो बिना देरी किए उक्त महिला बाबू को लाइन भेज दिया तथा इसकी जाँच के आदेश दिए गए हैं।

   इसी प्रकार आज कदौरा थाना प्रभारी का एक कदाचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कदौरा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और उनके स्थान पर नये निरीक्षक की नियुक्ति कर दी।

   पुलिस महकमे में दो दिन में चले इस घटना क्रम से यह बात स्पष्ट हो गई कि पुलिस अधीक्षक किसी भी सूरत में महकमे में कदाचार व भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अधीनस्थों को यह बखूबी समझ लेनी चाहिए।
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision