Latest News

बुधवार, 7 अगस्त 2019

एसपी के साथ अधिकारियों ने पैदल गश्त कर जनता को आश्वस्त किया।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)07/08/19 उरई (जालौन)पुलिस कप्तान डॉ0 सतीश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अवधेश सिंह ने शहर किया अधीनस्थों के साथ फुट मार्च 

क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा के साथ उरई शहर में पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर जनता में कराया सुरक्षा का एहसास ।

फुट मार्च में शामिल रहे पुलिस अधिकारियों में वल्लभ नगर चौकी प्रभारी एस आई योगेश पाठक, कोच बस अड्डा चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित,डिप्टी गंज चौकी प्रभारी सन्तराम कुशवाहा ,जेल चौकी प्रभारी आरिफ खान,हमराही सिपाही जीत सिंह,पंकज यादव,सिपाही आकाश कुमार,अभषेक यादव,कृष्ण वीर इंदौलिया, अजय पाल ,जय करन ,अरुण कुमार ,चालक शिव ज्योति मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision