Latest News

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

उन्नाव ट्रैक पर भरा पानी, शताब्दी की रफ्तार पर लगा ब्रेक#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/09/19 उन्नाव में लगातार बारिश से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के ट्रैक में पानी भर गया। शताब्दी सहित कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। रात 1 से सुबह 9 बजे तक ट्रैक नंबर दो से ट्रेनों का आवागमन रोकना पड़ा।

ट्रेनों को ट्रैक नंबर एक से ही संचालित किया गया। बारिश धीमी होने पर ट्रैक का पानी निकाल कर धीमी रफ्तार से ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। सुबह 11:30 बजे दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को 30 किमी की रफ्तार से निकाला गया।

गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश ने जहां जनजीवन व्यस्त कर दिया। गुुरुवार रात करीब एक बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक निकलने वाली ट्रेनों में एलकेएम के साथ गोमती एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद पैसेंजर को एक नंबर ट्रैक से गुजारा गया। स्टेशन मास्टर मेहंदी हसन ने बताया कि ट्रैक में पानी भरा था। इससे कुछ दिक्कत आई थी। ट्रैक की सफाई कराने के बाद उसी से ट्रेनों का संचालन कराया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision