Latest News

सोमवार, 23 सितंबर 2019

अस्पताल है या तालाब#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 23/09/19 उरई (जालौन) बारिश होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में जलभराव हो जाता है। जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीज व कर्मचारी परेशान होते हैं। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने के कारण कर्मचारियों में रोष है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में जरा सी बारिश होने पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है।  बारिश होने पर अस्पताल गेट पर तो पानी भर ही जाता है साथ ही अस्पताल परिसर में भी पानी ही पानी नजर आता  है। ऐसी स्थिति में अस्पताल में आने वाले मरीज तो परेशान होते ही हैं साथ ही अस्पातल में काम करने वाले डाॅक्टर और कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार रात से सोमवार तक हुई बारिश में अस्पताल परिसर में जल भराव हो गया। जिसमें अस्पताल आने वाले मरीज परेशान हुए। वहीं डाॅक्टरों को भी परेशान होना पड रहा है।
 इस संबंध में जब अस्पताल प्रभारी डाॅ. आर.के राजपूत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या से उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision