(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट) 05 सितंबर 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 मुख्यमंत्रियों के साथ कानपुर में प्रस्तावित बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गंगा नेशनल काउंसिल की बैठक के लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा बैराज पर व्यवस्थाएं देखीं।
अभी तक की योजना के अनुसार पीएम मोदी गंगा बैराज से परमट घाट तक नाव से गंगा नदी का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे घाटों की सफाई का हाल भी जानेंगे। उनके साथ काउंसिल की टीम और मुख्यमंत्री भी भ्रमण करेंगे।
बुधवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी 16 या 17 सितंबर को महानगर आ सकते हैं। कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और आईजी मोहित अग्रवाल ने गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें