Latest News

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

कमिश्नर नगर आयुक्त ने किया शहर में कई जगह का औचक निरीक्षण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)5 सितंबर 2019  कानपुर शहर में कमिश्नर का डंडा चला गुरुवार सुबह जहां कानपुर में भ्रष्टाचारी अपना कार्य करने में लगे थे वही सुबह करीब 10 बजे कमिश्नर और नगर आयुक्त शहर का हाल-चाल लेने निकल पड़े जिसमें अधिकतर जगहों पर कई खामियां पाई जिसके बाद कमिश्नर ने कई लोगों की क्लास भी लगा दी।

हम बात करने जा रहे हैं कानपुर शहर की जहां अगर खामियों की बात करें तो शायद खामियों का अंबार सा लग जाएगा जिसको देखने गुरुवार को स्वयं कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा और नगर आयुक्त निकल पड़े जहां कमिश्नर व नगर आयुक्त ने झकरकटी बस अड्डे पर जैसे ही औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे वैसे ही परिवहन विभाग के तो हाथ पांव फूल गए बस अड्डे में कमिश्नर ने कई खामियां पाई और अधिक जानकारी के लिए कमिश्नर ने यात्रियों से यात्रा के दौरान होने वाली आसुविधाओं के बारे में भी पूछा।

जिस पर यात्रियों ने बस अड्डे में फैली गंदगी और अवैध कैंटीन के कर्मचारियों द्वारा खानपान की सामग्रियों पर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे वसूलने की बात कही और यात्रियों ने वहां पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने की बात भी कही जिसके बाद कमिश्नर ने परिवहन विभाग को जमकर फटकार लगाई और साथ ही जल्द सभी शिकायतों को दूर करने को भी कहा जिसके बाद कमिश्नर और नगर आयुक्त आचार्य नगर पहुंचे तो वहां फैली गंदगी को देखकर दंग से रह गए वहां कूड़े का ढेर इस प्रकार लगा था कि मानो जैसे सालों से वहां का कूड़ा उठाया ही ना जाता हो जिस पर वह काफी क्रोधित भी हुए अब देखना यह है कि इन खामियों के बाद कमिश्नर के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision