Latest News

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर उगाही करने में लगे आटा एस.ओ#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/09/19 उरई (जालौन)में इन दिनों एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो आटा थाना प्रभारी जगदंबा प्रसाद दुबे का है। जो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जमकर वसूली कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मामले को खुद ही जालौन के एसपी डॉक्टर सतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं। बता दें कि वायरल ऑडियो में जगदंबा प्रसाद दुबे जो आटा थाना प्रभारी है अपने अधीनस्थ कर्मचारी अयाज से बात करते हुए कह रहे हैं कि क्या उनकी बेइज्जती कराएंगे अगर वह नहीं पैसे दे पा रहे हैं तो वह खुद एटीएम से पैसे निकाल कर दे देंगे। 

इस आडियो में सिपाही अयाज कह रहा है कि उसके पास पैसे नहीं है लेकिन वह कुछ दिन में कर देगा। जिसमें थाना प्रभारी जगदंबा प्रसाद दुबे अपर पुलिस अधीक्षक का नाम लेकर कहते है कि अधिकारी उनसे कह रहे है और नहीं दे पा रहे तो वह हमको जूता से मार रहे है। जिसके बाद 2 मिनिट 45 सेकंड तक एसओ दुबे सिपाही से बात करते है जिस पर सिपाही जे-7 मल्टीमीडिया फोन देने को तैयार हो जाता है। यह जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। आडियो वायरल होने की सूचना एमपी डॉ सतीश कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने भी मामले को संज्ञान में लिया और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि यह आडियो कब का है लेकिन उन्होंने इस मामले में कार्यवाही किये जाने के संकेत दिये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision