Latest News

बुधवार, 11 सितंबर 2019

पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/09/19 उरई (,जालौन)आज सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर पीड़ित पत्रकार कमल कांत द्विवेदी ब्यूरो चीफ दैनिक स्वदेश उरई जालौन  के परिजनों को दबंगों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के संबंध में पुलिस अधीक्षक जालौन को ज्ञापन दिया है जिसमें पुलिस अधीक्षक जालौन ने  मामला संज्ञान में लेकर कोतवाली उरई को पीड़ित पत्रकार कमल कांत दुबे के साथ हुई घटना में एफ आई आर के तत्काल आदेश दिए और पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार ने अपने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पत्रकारों के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के वल्लभनगर चौकी क्षेत्र में पीली कोठी के पास पत्रकार कमल कांत दुबे व उनके परिजन एक साथ रहते हैं उन्हीं के मोहल्ले में दबंग सुरेंद्र चौरसिया व गोविंद यादव द्वारा पीड़ित पत्रकार के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी एवं परिजनों के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई जिसकी तहरीर उरई कोतवाली में दी गई है पुलिस अधीक्षक जालौन ने तुरंत एफ आई आर दर्ज करने के आदेश कोतवाल उरई को दिया है पत्रकार के साथ हुई इस घटना के बाद पत्रकारों के संगठन ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक जालौन को ज्ञापन दिया और दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है *इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक, सुरेश खरकिया,  गोविंद दाउ, अमित गौर , शत्रुघन सिंह यादव, कुलदीप मिश्रा, विकाश गुप्ता,सुनील कुशवाहा, नसीम, बरुन द्विवेदी, अमित, आकाश बादल ,पवन कुमार , ज्ञानेंद्र दूरबार,  कैलाश, रविकांत द्विवेदी ,रबिन्द्र कुमार उर्फ पुल्ली ,नीरज राजपति, पुष्पेंद्र गोस्वामीआदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision