Latest News

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

भ्रष्टाचार की जंजीरों में चारो तरफ जकड़ा जनपद जालौन#Public Statement


 विष्णु चंसौलिया की बड़ी खबर जालौन से,13/09/19
उरई(जालौन)शायद ही ऐसा कोई  विभाग वचा हो अछूता।
कभी पुलिस विभाग में रिश्वत लेते अधिकारियों के वायरल होते हैं वीडियो,तो कहीं पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थों को फोन करके उच्चाधिकारियों के लिए स्मार्ट फोन मांगते हैं।

तो कहीं राजस्व विभाग के रजिस्ट्रार का काम के बदले रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होना,तो कहीं धरती के भगवान(डॉक्टरों) का सरकारी पद पर रहते हुए गर्भ पात कराने के लिए खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो का वायरल होना।ऐसा नहीं है सभी विभागों में सारे लोग बेइमान या रिश्वतखोर हों,लेकिन कुछ भ्रष्ट लोगों की वजह से दागदार हो रहा है जिला जालौन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision