Latest News

शनिवार, 14 सितंबर 2019

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब यात्रियों को प्लास्टिक ले जाना पड़ेगा महंगा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट) 14 सितंबर 2019 कानपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने 2 अक्टूबर से पूरे भारत मे प्लास्टिक बैन को लेकर अभियान शुरू करने जा रहीं है जिसके फल स्वरूप अब कानपूर सेंट्रल स्टेशन मे आने जाने वाले यात्रियों को स्टेशन मे प्लास्टिक ले जाना महंगा पड़ सकता है,सेंट्रल स्टेशन को साफ सुथरा रखने और यात्रियों को आनेजाने में प्लास्टिक से होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए रेल्वे प्रशासन द्वारा कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शुक्रवार को रेलवे के अलग-अलग विभागों के सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और भी अन्य प्रकार की प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेल्वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश को न मानने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह बैठक 16 सितंबर से शुरू हो रहे स्वच्छता पखवारा के तहत की है।

सेंट्रल निदेशक ने स्टेशन के सिटी और कैंट साइड में पार्किंग के अलावा खड़े वाहनों को जब्त करने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड में सुरंग के पास टूटी बैरिकेडिंग की वजह से बाइकों के स्टेशन के अंदर घुसने पर नाराजगी जताई। इंजीनियरिंग विभाग को फौरन इसे बनवाने को कहा है।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision