Latest News

शनिवार, 14 सितंबर 2019

प्रदूषण से हो रही वाल्व खराब होने की बड़ी समस्या#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 14/09/19 प्रदूषण के असर से गाढ़ा हो रहा खून, खराब हो रहे वाल्व

उत्तरप्रदेश:प्रदूषण के असर से खून गाढ़ा हो रहा है जिसका असर नसों पर पड़ रहा है। इससे नसों के वाल्व खराब हो रहे हैं। अगर किसी को घंटों लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करना पड़ता है तो वह एहतियात बरते और थोड़ी-थोड़ी देर में चल-फिर ले, नहीं तो वेरीकोज वेन रोग की गिरफ्त में आ जाएगा। वेरीकोज वेन का अगर शुरुआत में इलाज हो जाए तो मर्ज ठीक हो जाता है। वेरीकोज वेन के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में दो साल में पांच सौ वेरीकोज वेन की लेजर सर्जरी की गई। रोगी की नसों में खून का थक्का जमने से हार्ट अटैक का खतरा रहता है। वेरीकोज वेन के रोगियों की संख्या बढ़ने और इलाज के संबंध में पांच सौ रोगियों पर इंस्टीट्यूट के सीनियर सर्जन डॉ. नीरज कुमार की रिसर्च रिपोर्ट जुलाई में दिल्ली में हुई एशिया-पैसिफिक वैस्कुलर कॉन्फ्रेंस में भी प्रस्तुत की गई।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision