Latest News

शनिवार, 14 सितंबर 2019

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सेवा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में पधारे श्रम एवं सेवा योजन मंत्री#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/09/19उरई ( जालौन )
स्वच्छता ही सेवा का मूल मंत्र लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन (17 सितम्बर)के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर मे  सेवा सप्ताह के रूप मे मना रही है जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने नगर के  मु.कागजी पुरा कालपी मे झाडू लगा कर किया।

उदघाटन समारोह के अवसर पर आयोजित सभा मे मुख्य अतिथि बुन्देलखंड के महरोली से विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ( मन्नू कोरी ) ने कहा कि केन्द्र सरकार जनता की भलाई के लिए अनेकों प्रकार की योजनाये चला रही है बगैर किसी भेद भाव के जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास और सबका विस्वास के साथ जिसमे उज्वला योजना के तहत सभी को मुफ्त गैस सिलेंडर आयुष्मान भारत मे 5लाख रुपये तक देश के किसी भी बडे हस्पताल मे मुफ्त इलाज सबको आवास के अतिरिक्त किसानो के कल्याण हेतु किसान सम्मान निधि फसल बीमा सहित सैकडो जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ।

इसी श्रंखला मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को स्वच्छ रखना हम सब का फर्ज है स्वच्छता से बीमारियों से बचाव होता है।नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता मे कोई कोताही बरदाश्त नही की जायेगी कही भी कूडे का ढेर नही होना चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जा सकती है।वही मंत्री जी ने कहा कि मंगल दिवस थाना दिवस मे आई शिकायतो के निस्तारण मे अधिकारी सक्रियता बर्ते प्रदेश की योगी सरकार ने गुंडों माफिया का समूल नष्ट कर प्रदेश वासियों को राहत प्रदान की है। भू माफिया नष्ट हो गये
 समाजवादी का नारा है। खाली प्लॉट हमारा है को समाप्त किया जा चुका है ।

सभा मे उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर मंत्री जी का स्वागत किया सर्व प्रथम  उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह जी ने माल्यार्पण किया इसके बाद नवागंतुक तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाजपेई शशिकांत सिंह चौहान राघवेन्द्र जादौन रविन्द्र सिंह चौहान गपोले जीतू तिवारी गिरजाकांत बुधौलिया अखिलेश तिवारी राजेश द्विवेदी दिग्विजय सिंह घूमेन्द्र यादव अतुल बडैरिया (सिन्टू गुप्ता) महिला मोर्चा नगर अध्यक्षा ज्योती विस्वकर्मा अरविन्द राठौर जय खत्ती राजेन्द्र सिंह सुबोध द्विवेदी उदित चंदेल बाबू सिंह यादव राकेश पुरवार अनिल निषाद गवद्दे बाल्मीक मुन्ना चौधरी संदीप पाण्डेय आदि ने मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सभा का संचालन नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया। भारतीय जनता पार्टी 11 सितम्बर से अक्टूबर 27 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मना रही है ।जिसके तहत हर दिन स्वच्छता कार्यक्रम चलेगा।जिसमे पार्टी के समस्त सदस्यो को भाभाग लेना है। उक्त जानकारी सेवा सप्ताह कार्यक्रम के नगर संयोजक हर्षित खन्ना ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision