Latest News

शनिवार, 14 सितंबर 2019

योगी सरकार ने खाली करवाया लोहिया ट्रस्ट का बंगला,मुलायम को लगा झटका#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट) 14 सितंबर 2019 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के लोहिया ट्रस्ट को खाली करा लिया. राज्य संपत्ति विभाग ने कार्यवाही करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच लोहिया ट्रस्ट को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के लोहिया ट्रस्ट को सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने बनाया था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी सरकारी बंगलों को खाली कराने का आदेश सरकार को दिया था जो सरकारी खर्चे पर चल रहे थे, और सरकारी आवंटन किया गया था. इसके पहले कई सारे बंगले खाली हुए थे और अब समाजवादी पार्टी का या लोहिया ट्रस्ट भी खाली हो गया है.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खाली कराया गया था बंगला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग उत्तर प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली करवाने का आदेश दिए थे. विभाग की तरफ से सबको 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भी भेजा गया था.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद अखिलेश यादव को अपना बंगला छोड़ना पड़ा था. अखिलेश यादव अब तक अंसल सिटी में रह रहे थे. क्योंकि 1-विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास बनकर तैयार हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, गृह प्रवेश से पहले सपा अध्यक्ष ने पूजा कराई और उसके बाद नए घर में प्रवेश किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision