Latest News

सोमवार, 16 सितंबर 2019

हिन्दी भवन मे सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16/09/19 उरई( जालौन )
हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी भवन कालपी मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का उदघाटन अपर  पुलिस अधीक्षक डा, अवधेश सिंह ने किया।

उदघाटन समारोह का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उपस्थित लोगों को बताया कि आज नगर के उन चार महापुरुषों को नमन करता है जिन्होंने 1927 मे हिन्दी भवन की स्थापना कर नगर ही नहीं अपितु जनपद को गौरवान्वित किया श्रद्धेय लल्लू राम चौधरी आदर्णीय पूरन चन्द्र गुप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद मोती चन्द्र वर्मा एवं परम पूज्य  पं, चन्द्रभान विघार्थी 9जनवरी 1939 को तत्त्कालीन शिक्षा मंत्री सम्पूर्णानंद जी के कर कमलो से हिन्दी भवन का शिलान्यास किया गया था इसके बाद जनवरी 1949 को तबके प्रधान मंत्री उत्तर प्रदेश गोविन्द बल्लभ पंथ ने उक्त भवन का लोकार्पण किया था।तब से आज तक हिन्दी भवन के इस ऐतिहासिक मंच पर राष्ट्र भाषा हिन्दी के संरक्षण हिन्दी के प्रचार प्रसार के अनेका अनेक कार्यक्रम होते आ रहे है।


आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के जनप्रिय पुलिस उपाधीक्षक डा, अवधेश सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन  माॅ सरस्वती के  चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर किया ।इसके बाद मुख्य अतिथि का हिन्दी भवन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक डा, अरुण मेहरोत्रा तथा कोषाध्यक्ष डा, सर्वेश विघार्थी ने माल्यार्पण कर तथा संस्था की प्रधान मंत्री बहन ममता विघार्थी ने पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया ।
कवि सम्मेलन की शुरुआत वीणा  वादनी माॅ सरस्वती की वन्दना से हुई जिसे लेकर आई उरई से पधारी कवित्री प्रिया श्रीवास्तव कवि सम्मेलन के मंच का संचालन कर रहे झॉसी से पधारे कवि  सत्य प्रकाश ताम्रकार ने मंच पर अगली हाजरी भराई डा, पी के खरे "पारदर्शी झॉसी की जिन्होंने बुन्देली भाषा मे कुछ हास्य कुछ  व्यंग की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया।

तदुपरांत कालपी की ही बेटी जिसने बहुत ही कम समय मे कवियो के मंच पर अपना उत्तम स्थान सुरक्षित कर नगर तथा जनपद का नाम रोशन किया "निधी निदा" की उपस्थिति हुई जिन्हे उनकी रचनाओं पर खूब तालियां मिली ।इसके बाद कवि सम्मेलन के  संचालक और इस मंच के प्रमुख कवि सत्य प्रकाश ताम्रकार ने माइक सम्भाला और अपनी रचनाओं से श्रोताओं को कभी गुदगुदाया कभी हसाया और कभी सोचने पर मजबूर कर वाहवाही लूटी।अंत मे बरेली से पधारे कवि डा, चैतन्य चेतन ने अपनी रचनाओं से महफिल को रोके रखने मे सफलता हासिल की।कार्यक्रम के समापन पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरुण मेहरोत्रा ने कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।


हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की सफलता मे गवाह बने कालपी महाविघालय के प्रधानाचार्य डा एम सिंह पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ठक्कर बापा इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा वर्तमान प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव प्रधान लिपिक रामजी रामसखा वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाजपेई शिव बालक यादव भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, कालपी महाविद्यालय के बडे बाबू विवेक निगम अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी नगर इकाई अध्यक्ष पं राजू पाठक, लोकतंत्र सेनानी सत्य प्रकाश विश्नोई, नगर पालिका परिषद सभासद गणो मे भारत सिंह, अरविन्द यादव सुनील गुप्ता, वैभव विश्नोई (मन्टू) तथा  सपा नगर अध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision