Latest News

बुधवार, 18 सितंबर 2019

जीते वर्दी मरते वर्दी देख तमाशा वर्दी का#Public Statement


( वीरेंद्र शर्मा, की रिपोर्ट)19 सितम्बर 2019 कानपुर: देखे वर्दी वर्दी के साथ किस तरह व्यवहार करती हैं आज का किस्सा है ,हम समस्त  पीआरवी स्टाफ 4741 व 4703 पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी समय करीब 9.30 बजे ड्यूटी बदलने हेतु हम लोग थाना फीलखाना की फूलबाग चौकी पर जाकर पड़ी कुर्सीयो पर बैठ गए साथी वायरलेस व एमडीटी चार्जिंग पर लगा दिए क्योंकि कुर्सियों की कमी थी और हम लोग बैठने वाले अधिक थे, तो हम लोग चौकी इंचार्ज की कुर्सी को भी इस्तेमाल कर लिए, बाहर बारिश हो रही थी।तो इस कारण हम लोग चौकी पर बैठे हुए थे।

 तभी चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित का हमराह आया और हम लोगों को कुर्सी से हटा दिया,  कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित आए और हम लोगों को देखा तो हम लोगों को आकर बोला की  इस कुर्सी का इस्तेमाल बैठने के लिए मत किया करो जबकि दूसरे फोटो में दिखाए गए एक प्राइवेट व्यक्ति जो के मुखबिरान का कार्य चौकी इंचार्ज के लिए करता है उस कुर्सी पर किस तरीके से बैठा है उसके लिए सब अनुमति दे रखे हैं परंतु हम लोगों के लिए हमारे केस को देखकर चौकी का ताला लगा दिया गया है जिससे पीआरबी के लिए इस्तेमाल होने वाले सेट  व एमडीटी  चार्ज करने के लिए व शिफ्ट चेंज करने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देख लिया चौकी इंचार्ज का दोगलापन ,देख लिया वर्दी के लिए वर्दी का प्यार।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision