(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 19/09/19 उरई (जालौन) कालपी क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का डीएम तथा एसपी ने दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को उनके राहत शिविर में सहायता सामग्री वितरण कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आज जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने अपने आधीनस्थों के साथ कालपी तहसील के बाढ़ग्रस्त ग्राम मैनूपुर,देवकली,गुढ़ाखास,पड़री आदि का स्टीमर से भ्रमण कर बाढ़पीड़ितों को उनके शिविर में आवश्यक दवा, भोजन सामग्री का वितरण कराया ,साथ ही उनको निर्देश दिए कि शिविर छोड़ कर कहीं न जाएं तथा बच्चों को भी नदी किनारे न जाने दें। यदि कोई समस्या आती है तो 100 नंबर अथवा नजदीक के थाने में सूचित करें। इस दौरान एसडीएम कालपी भैरपाल सिंह, सीओ कालपी संजय शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें