Latest News

शनिवार, 21 सितंबर 2019

पुरुस्कृत हुए अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी#Public Statement


(विकास श्रीवास्तव,जीत सिंह की रिपोर्ट) 21 सितंबर 2019
कानपुर। बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी विधि प्रतिष्ठान द्वारा शनिवार को न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के न्यायाधीश शबीहुल हसनैन ने शिरकत की। जहां उनके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान न्यायमूर्ति ने न्यायालय भवन में लगी हुईं चित्र प्रदर्शनी को देख कर काफी खुशी भी जताई। जिसके बाद राष्ट्रगीत के बाद आगे का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

हिंदी पखवाड़े अंतर्गत हिंदी प्रतियोगिताओ में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें पुरुस्कृत किया गया साथ ही हिंदी भाषा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले न्यायाधीश और अधिवक्ताओं स्व0 श्री प्रकाश गुप्ता स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया। वही बैरिस्टर नरेंद्र जीत सिंह स्मृति ,पण्डित राम बालक मिश्र और सत्य प्रकाश श्रीवास्तव स्मृति श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिवक्ताओं व 75 प्रतिशत के ऊपर हिंदी में अंक प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं व न्यायिक परिवार के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। तो वही न्यायालय भवन में समष्टि बुक का न्यायमूर्ति द्वारा विमोचन भी किया गया। 

वरिष्ठ अधिवक्ता व सचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के तहत आज हिंदी सप्ताह का समापन कार्यक्रम हुआ। जिसमें मातृभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार को लेकर इन 7 दिनों तक कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अधिवक्ताओं को हिंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर न्यायमूर्ति द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान डीजे ए. के. सिंह, एडीजे मो. रियाज,एडीजे अजय श्रीवास्तव सहित बार महामंत्री कपिलदीप सचान, लायर्स अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, महामंत्री वीरबहादुर सिंह,अधिवक्ता संजय सिंह,जितेंद्र सिंह,अनुपम पाठक,विक्रम सिंह,गगन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision