Latest News

सोमवार, 23 सितंबर 2019

अपनी मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 23/09/19 उरई (जालौन)प्रदेश के कई जिलों में  सरकारी एम्बुलेंस 108,102 कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। वही जालौन में भी एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो हम सभी कर्मचारी हड़ताल करके इमरजेंसी सेवा बन्द कर देंगे। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। कर्मचारियों का कहना है कि हमारी निम्नलिखित मांगों पर सरकार शीघ्र ध्यान नहीं देती है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। पायलेट प्रोजेक्ट बंद हो, कर्मचारियों का शोषण बन्द हो,समान कार्य समान बेतन,निकाले गए EMT कर्मचारियों को बहाल करने जैसी मांगो पर अड़ सकते है,जीवन दायनी 108,102 एवंALS एम्बुलेंस यूनियन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision