(विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)8 सितम्बर 2019 कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र के खपरा मोहाल निवासी काले यादव और अर्जुन सोनकर घूम घूम कर पूरे इलाके के लड़कों को मार रहे है। यहां दोनो लकड़े पहले भी कितनी घटना को अंजाम दे चुके है। इस पूर्व में भी यही लड़के शान्ति नगर में अपना आतंक ढाह चुके हैं। यहां लड़के सट्टा चलाते हैं। और जो लड़के सट्टा के पैसे नही देता है। उनको बुरी तरह से पीट देते है। आज दो युवक को ये लोगो ने पकड़ लिया और उसकी गली गलौज के साथ बीच रोड में पिटाई करदी। यहां युवक घूम घूम कर खपरा मोहाल क्षेत्र में अपने वशूली और दबंगई के लिए जाने जाते है। युवक अभिषेक सोनकर को इतना मारा है। की जिससे उसका सर फट गया है। लहूलुहान होकर पीड़ित पुलिस के पास गया उसको वहां से भी निराशा हाथ लगी। वही खाना पूर्ति के लिए पुलिस ने पीड़ित युवक से तहरीर ले ली है।लेकिन इन दोनों अपराधी की माँ थाना रेल बाजार में जाकर पीड़ित को गाली गलौज दे रही है। क्या रेलबाजार पुलिस इनके ख़िलाब कार्यवाही करती है। या ये फिर सट्टा कारोबारी को बचाते रहेगी।
रविवार, 8 सितंबर 2019
सट्टा कारोबारियों ने दो युवक को बीच रोड बुरी तरह से पीट दिया युवकों को कई जगह आई गम्भीर चोटे#Public Statement
सट्टा कारोबारियों ने दो युवक को बीच रोड बुरी तरह से पीट दिया युवकों को कई जगह आई गम्भीर चोटे#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
10:20 am
Rating: 5

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें