Latest News

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं नगर निगम कर्मचारी




कानपुर विशाल शर्मा की रिपोर्ट

कहते हैं मानो तो देव नहीं तो पत्थर तो है ही है इसी भावनाओं से लोग सच्चे मन से ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं वह हिंदू हो या मुसलमान जब ऊपर वाले के पास इबादत करने इंसान जाता है तो वह साफ सुथरा और पाक होकर जाता है लेकिन नगर निगम कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारी कोई भी पर्व वह चाहे ईद बकरीद हो या होली या दीपावली सावन या नवरात्र आज ऐसा ही नजारा बारादेवी मंदिर में देखने को मिला जहां मंदिर गेट पर 4 से 5 घंटे पहले से मरा हुआ कुत्ता पड़ा हुआ है उसको मंदिर से हटाने वाला कोई नहीं लाखों की तादाद में बारादेवी मंदिर में दर्शन करने को पहुंचते हैं श्रद्धालु और उनकी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम  कर्मचारी मौजूद रहतेहैं क्या इतने सारे कर्मचारियों देखरेख में भी कोई जानवर अगर मरा पड़ा होता है मरा हुआ तो उसको उठाने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता क्योंकि उस मरे हुए जानवर से इन जिम्मेदार व्यक्तियों को कोई फायदा होने वाला नहीं होता यह तो कार्य करते हैं जहां पर इनका स्वार्थ साथ जुड़ा होता है वहां पर बड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हैं कोई वीआईपी शहर में आए शहर इतना साफ हो जाता है कि वहां पर एक मच्छर भी नहीं दिखता इसी जनता की बदौलत उनको तनखा मिलती है उसी जनता का यह ख्याल नहीं करते कृपया ऐसे ना जिम्मेदाराना कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision