(दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट)
कानपुर. आपने सुना होगा पुलिस आए दिन कोई न कोई सेक्स रैकेट पकड़ा करती है लेकिन सेक्स रैकेट वालों ने काम करने का तरीका बदल दिया है। पहले यह काम चोरी छुपे हुआ करता था लेकिन अब कुछ दबंग लोग खुलेआम देह व्यापार करवाते हैं, उनको कानून का डर नहीं रहा क्योंकि कुछ सफेदपोश नेता और कुछ दलाल इनको संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
हम आपको कानपुर के प्रमुख मोहल्ले की बात कर रहे हैं जिसको कानपुर का दिल कहा जाता है। मामला यह है कि कानपुर सेंट्रल के इर्द गिर्द बसे लोगों का आरोप है कि यहां बने होटलों में खुलेआम देह व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है। पहले यह देह व्यापार चोरी छुपे हुआ करता था, लेकिन आज आपको होटल में खुलेआम लड़कियां भी उपलब्ध हो जाएगी। यह आरोप सुतरखाना की जनता लगा रही है कि यहां के होटलों में आपको बिना किसी पहचान पत्र (आईडी) के कमरा दे दिया जाएगा, 500 से हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से आपको होटल के मैनेजर को देने हैं और बड़े आराम से आपको उस होटल में आरामदायक कमरा उपलब्ध हो जाएगा। उसके बाद आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाएं क्योंकि चिंता ना भय सब प्रभु की जय नारा लगा के आप फुल इंजॉय कर सकते हो। आरोप तो ये भी है कि यहां कई होटल संचालक मासूम लड़कियों का बलात्कार तक करवा रहे हैं। यहां होटल बड़े आसानी से मिल जाते हैं और कोई भी आईडी चेक नहीं की जाती है, लड़की की उम्र भी देखी नहीं जाती है और मनचले युवक भोली भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाते हैं और उनकी इज्जत को कर देते हैं तार तार।
जनता का कहना है कि क्यों नहीं इन होटलों में रोज होती है चेकिंग, जब प्रशासन का ऊपर से डंडा चलता है तब जिम्मेदार अधिकारी खानापूर्ति करते हैं और उस होटल को पकड़ते हैं जिस होटल से हफ्ता नहीं पहुंचता है। हफ्ता मिलने के बाद फिर दोबारा होटल सुचारू रूप से चालू हो जाता। आगे की खबरों में हम आपको बताएंगे क्या-क्या होता है इन होटलों में, तब तक बने रहे पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ के साथ.....
हम आपको कानपुर के प्रमुख मोहल्ले की बात कर रहे हैं जिसको कानपुर का दिल कहा जाता है। मामला यह है कि कानपुर सेंट्रल के इर्द गिर्द बसे लोगों का आरोप है कि यहां बने होटलों में खुलेआम देह व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है। पहले यह देह व्यापार चोरी छुपे हुआ करता था, लेकिन आज आपको होटल में खुलेआम लड़कियां भी उपलब्ध हो जाएगी। यह आरोप सुतरखाना की जनता लगा रही है कि यहां के होटलों में आपको बिना किसी पहचान पत्र (आईडी) के कमरा दे दिया जाएगा, 500 से हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से आपको होटल के मैनेजर को देने हैं और बड़े आराम से आपको उस होटल में आरामदायक कमरा उपलब्ध हो जाएगा। उसके बाद आप बिल्कुल निश्चिंत हो जाएं क्योंकि चिंता ना भय सब प्रभु की जय नारा लगा के आप फुल इंजॉय कर सकते हो। आरोप तो ये भी है कि यहां कई होटल संचालक मासूम लड़कियों का बलात्कार तक करवा रहे हैं। यहां होटल बड़े आसानी से मिल जाते हैं और कोई भी आईडी चेक नहीं की जाती है, लड़की की उम्र भी देखी नहीं जाती है और मनचले युवक भोली भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाते हैं और उनकी इज्जत को कर देते हैं तार तार।
जनता का कहना है कि क्यों नहीं इन होटलों में रोज होती है चेकिंग, जब प्रशासन का ऊपर से डंडा चलता है तब जिम्मेदार अधिकारी खानापूर्ति करते हैं और उस होटल को पकड़ते हैं जिस होटल से हफ्ता नहीं पहुंचता है। हफ्ता मिलने के बाद फिर दोबारा होटल सुचारू रूप से चालू हो जाता। आगे की खबरों में हम आपको बताएंगे क्या-क्या होता है इन होटलों में, तब तक बने रहे पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ के साथ.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें