Latest News

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

कुठौंद विकासखंड स्तर पर 2 दिन का अनावासी प्रशिक्षण#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/10/19 उरई । विकासखंड कुठौंद  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के उपस्थित प्रधानों को आयोजक जिला ग्राम विकास संस्थान गोहद पुरा उरई जालौन  तथा  प्रायोजक जिला पंचायत राज अधिकारी जालौन स्थान उरई से आए सुल्तान मेहंदी राज प्रशिक्षक, राहुल वर्मा जिला प्रबंधक ग्राम विकास योजना ,सुनील अग्निहोत्री ग्राम विकास संस्थान तथा अखिलेश शर्मा प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों का विकास निर्माण अंतर्गत विकास जीपीडीपी निष्ठा  तक हमारी योजना हमारा विकास गांव की योजना गांव का विकास कार्य योजना निर्माण 1 लोगों की सहभागिता  का अवसर प्लान प्लस प्रयास पर ग्राम व्यवस्था को देखें। इस 2 दिन दिनांक 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आज से उपस्थित प्रधान गढ़ जोकिं इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। मौजूदा समय में नवाब सिंह प्रधान उमरी श्यामसुंदर निषाद प्रधान भरे कमला देवी प्रधान खेड़ा मुस्तकिल राजवीर सिंह रणधीर पुर दिनेश प्रधान मुरली पर रामसहाय प्रधान धर्मपुरा विनोद प्रधान इटहा आदि प्रधानों ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए इस प्रशिक्षण में अपने लिए अपने अपने ग्राम के विकास के हितों की जानकारी हासिल करने के लिए मौजूदा स्थिति में उपस्थित हुए हैं जिससे कि शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे किस मिशन को उच्च मिशन का  दर्जा  प्राप्त हो सके प्रधानों को विकास कार्य हेतु अक्टूबर माह में धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की गई जिससे जिला व राज्य से आए पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में आश्वासन दिया की अक्टूबर माह में कुछ मद का  पैसा  विकास कार्य हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision