Latest News

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

गौशालाओ के निर्माण कार्य पड़े अधूरे,सड़को पर घूम रहे अन्ना मवेशी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 24/10/19 लाखो रुपये खर्च करने में बाद भी  नहीं बन पा रही गौशालाऐं।उरई।जालौन।शासन प्रशासन के लाख उपायओ  के बाद भी किसानों को अन्ना मवेसियों से  जानवरों से निजात नही मिल पा रही है जिससे किसानों की फसल चौपट हो गयी है सरकार किसानों को अन्ना जानवरों से जल्द निजात दिलाने का वादा कर रही है अवगत करा दे कि प्रभारी मंत्री नीलमा कटियार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए थे कि दस अक्टूबर तक सभी अन्ना मवेसी को गौशाला में रखा जाए एक भी अन्ना गाय सड़क पर घूमती हुई न दिखाई दे लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कानों पर पर जू नही रेंग रहा और स्थिति जस की तस बनी हुई है कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही से अंकुश नही लग पा रहा है हालत यह की जगह जगह रास्ते मे जानवरों की वजह से जाम लगा रहता है और आये दिन दुर्घनाएं हो रही है!


गोहन क्षेत्र के ग्राम शाहबाज पुर में गौशाला बनाई गयी है लेकिन न तो उसमें पानी की व्यवस्था है ना खाने के लिए चारा का प्रबन्ध किया गया और न ही टीन सेट की व्यवस्था कि गयी है  सिर्फ चारो ओर से तारो की बेरिकेटिंग की गई है तथा मौका पाते ही अन्ना जानवरों का झुंड खेतो में घुस जाता है और फसल को बर्बाद कर देता है और किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है और सैकङो की संख्या में सड़कों पर बैठे रहते  है जिससे आये दिन दुर्घटनाए हो रही है तथा अवगत करा दे कि गोहन क्षेत्र में गौशाला के लिए लगभग इकत्तीस लाख रुपये स्वीकृत हो चुके है लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए न तो उसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है 

ना ही अभी उसके लिए जगह की सर्वे की गई है किसान रामलखन दुवे, गजराज राजपूत, कप्तान राजपूत,बादाम सिंह ,रामऔतार कुशवाहा,अरविन्द राजपूत,ने  बताया कि यदि यह गौशाला का निर्माण जल्द न हुआ और अन्ना मवेसी का उचित प्रबंध न किया गया तो आने वाली रवि की फसल गेंहूँ ,तिल, मटर, चना आदि की भी फसल बर्बाद हो जाएगी और हम सभी किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे और वही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है अधूरी पड़ी गौशाला निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए जिससे जानवरों को बन्द किया जा सके और समस्या से निजात मिल सके।

किसान 
   
किसान भूरे यादव निवासी शहबाज पुर गोहन ने बताया कि गौशाला बनने से यह आशा जगी थी कि अन्ना जानवरों से निजात मिलेगी लेकिन इतना पैसा बर्बाद होने बाद भी हालत जस के तस रहे ,

2-किसान 
गोहन निवासी कल्लू सिंह राजपूत  ने बताया कि गौशाला अधूरी  पड़ी होने से अन्ना जानवर खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे है हालत यह है कि दिन रात रखवारी करने के बाद भी अन्ना जानवरों का झुंड मौका लगते है खेतो में घुसकर फसलों को चंद मिनटों में तहस नहस कर देते है और हमारी लाखो की फसल बर्बाद कर रहे है

3-किसान गणेश शंकर शुक्ला ने बताया कि हम सभी किसान साल भर सपने सजा के बैठते है कि फसल की अच्छी पैदावारी होगी इसलिए खूब खाद बीज खेतो में डालते है लेकिन अन्ना जानवरों ने बाजरा, तिल ,आदि की फसल बिल्कुल तहस नहस कर दी है अब आलम यह है कि आने बाली रवि की फसल तक अन्ना जानवरों का उचित प्रबन्ध न हुआ तो हम लोग बिल्कुल बर्बाद हो जाएंगे और रॉड पर आ जाएंगे

क्या बोले जिम्मेदार

उपजिलाधिकारी सालिक राम ने बताया कि जल्द से जल्द अधूरी पड़ी गौशाला का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा और हर सम्भव किसानों की मद्दत की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision