Latest News

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

उसरगांव तथा आटा फोरलेन सड़क के ऊपर (पैदल) ओवरब्रिज पुल बनेंगे#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/10/19 उरई(जालौन)
अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही समीप के दो अलग अलग हाइवे रोड के किनारे के ग्रामों उसरगांव तथा आटा मे फोरलेन सड़क के ऊपर फुट ओवरब्रिज (पुल) का निर्माण कराया जाएगा।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसरों की बैठक तहसील कालपी में सम्पन्न हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी ने डी.एन.त्रिपाठी ने अवगत कराते हुए कहा कि राजमार्ग में उसरगांव तथा आटा में विद्यालयों के सामने हाईवे की सड़क क्रास करने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के साथ मीटिंग करते हुये प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी डी.एन त्रिपाठी ने बताया कि आटा कस्बे के आसपास कई ग्रामों के दायरे में हाईवे रोड किनारे एकमात्र बी.एम.टी इंटर कॉलेज आटा स्थित है।

 इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। हाइवे की सड़क क्रॉस करने के लिए दिक्कतें होती हैं। इसी प्रकार हाइवे किनारे उसरगांव में भी प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय स्थित है। उन्होंने बताया कि आटा एवं उसरगांव में साढ़े तीन मीटर चौड़ाई का हाइवे के ऊपर से फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए मंजूरी मिल गई है। अब छात्र-छात्रायें एवं राहगीर फुट ओवरब्रिज के ऊपर से पैदल हाइवे सड़क को क्रॉस करने लगेगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कालपी कस्बे में निर्माणाधीन ओवरब्रिज एवं फोरलेन सड़क के कारण धूल बहुत उड़ती है इसलिए पानी का छिड़काव ज्यादा कराया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision