(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/10/19 शान शौकत के साथ नगर में निकलेगा 10 नवम्बर को जुलूस ए-मोहम्मदी
तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी की अहम बैठक सम्पन्न।
उरई(जालौन) सोमवार को मियागंज स्थित हाजी सेठ नसरुल्ला के प्रतिष्ठान पर जुलूस ए सदर मोहसिन इंसानियत पैगम्बर इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलेह बसल्लम के योमे विलायत (जन्म दिवस)इस्लामी तारीख 12 रविवुल अब्बल शरीफ के मौके पर नगर में निकलने वाला अजीमुश्शान जुलूस ए मोहम्मदी इस साल भी शानो शौकत के साथ निकाला जायेगा इसी सिलसिले में बैठक बुलाई गई इस बैठक की सदारत हाजी सेठ रहम इलाही कुरैशी ने की बैठक में आगाज तंजीम के सदर हाफिज अता उल्ला खान गौरी ने तिलावते कलाम पाक व नाते रसूल सभासद शमसुद्दीन मंसूरी ने किया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से नगर पालिका परिषद के सभासद शकील मकरानी को जुलूस ए मोहम्मदी का सदर बनाया गया बैठक में बोलते हुये एनुल आरफीन एडवोकेट ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी अपनी पुरानी रिवाइट के मुताबिक निकाला जायेगा जिसमे सभी लोग मिलजुलकर सहयोग करे और जुलूस को कामयाब बनाये बैठक में बोलते हुये तंजीम सोसाइटी के सदर अताउल्ला खान गौरी ने कहा कि हरसाल बाला जुलूस ए मोहम्मदी इस साल भी बड़े ही शानदार पैमाने पर अदबो एहतराम के साथ चाँद के अनुसार 10 नम्बर दिन रविवार को तिलक नगर स्थित मस्जिद ज़ीनतुल इस्लाम
दिन में 2 बजे से नगर में निकाला जायेगा व शाम 7 बजे जामा मस्जिद पुरानी तहसील पर जाकर सम्पन्न होगा।
जिसमें सभी लोग मिलजुलकर अमन शन्ति का पैगाम देते हुये पूरे एतिहाद के साथ जुलूस को खुशनुमा औऱ कामयाब बनाये बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और वादों पर अमल करने का वादा किया गया इस बैठक में सोसाइटी के प्रबन्धक हामिद हुसैन कादरी सेक्रेटरी हाजी मुहम्मद अहमद हाजी सेठ नसरुल्ला मुहहमद उमर सिद्दीकी सेठ मुमताज अहमद अश फाक गौरी तारूफ हुसैन मासाब सईद अहमद खन्ना अहमद खां कडू मामा पालिका सभासद शमसुद्दीन मंसूरी काजी फहीम उद्दीन नन्नू क़ुरैशी मुंन्ना मंत्री कुरैशी सैफुल्ला खां बटी मुहम्मद शरीफ हाजी नासिर सेठ सहित कई लोग मौजूद रहे इस बैठक का सफल संचालन सोसाइटी के सेक्रटरी हाजी मुहम्मद अहमद ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें