(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 20/10/19 उरई( जालौन )
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अनुज मिश्रा को जनपद जालौन का कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद प्रथम बार जनपद आगमन पर बुन्देलखंड के प्रवेश द्वार कालपी के यमुना पुल समीप स्थित दुर्गा मन्दिर के पास पहले से स्वागत में खडे जिला व नगर के कांग्रेसियो ने फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया ! तथा कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद,सोनिया, राहुल जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाए। जनपद जालौन के नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा रविवार को लखनऊ से चलकर बुन्देल खण्ड के प्रवेश द्वार कालपी आये दुर्गा मन्दिर के पास पहले से उनके स्वागत में खडे।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी,सुरेन्द्र सिंह सरसेला, पं. योगेन्द्र नरायन शुक्ला बैद्य,रामकुमार तिवारी एडवोकेट,नगर अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव, ड़ा.आर.पी.दीक्षित अरविन्द शुक्ला, अमित पाण्डेय उसरगाव, राकेश द्विवेदी एडवोकेट,मनोज जाटव, अशोक द्विवेदी,कमाल अहमद, विमल शुक्ला सुनील पटवा,चन्द्रभान शर्मा, रामबाबू सिकरी, अनवारूल हक, रहीश राईन,शरद शुक्ला, भगवान दास खटीक, महिला नेत्री मुन्नी जाटव, अशगरी बेगम, छाया पालीवाल, वैशाली, सुरैया बेगम, एवं वीरेंद्र सिंह चौहान, सद्दाम खान, मणीन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र शुक्ला सेवा दल जिलाध्यक्ष तथा कुॅअर सिंह परासन, रामसीता शर्मा,श्रीराम वाथम,रमेश तिवारी,कृष्ण कुमार दीक्षित,राम,श्याम पाण्डे,मोहित दीक्षित सहित भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया ! वही कांग्रेसियों मे जोश व भारी उत्साह देखने को मिला ! स्वागत के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा का काफिला भारी संख्या मे चार पहिया वाहनों के साथ उरई के लिए प्रस्थान कर गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें