Latest News

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

तलाकशुदा बता महिला ने होटल संचालक से की शादी कर 50 लाख की माँगी रंगदारी


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 07/10/19 कानपुर के कलक्टरगंज में एक युवती ने खुद को तलाकशुदा बताकर शादीशुदा होटल संचालक से शादी की और फिर 50 लाख की रंगदारी मांगी। विरोध पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। इसमें युवती के परिवारवालों ने भी साथ दिया। पीड़ित कारोबारी ने एसएसपी के आदेश पर आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

इसके पहले कारोबारी ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। कोपरगंज रोड निवासी उत्तम कुमार गुप्ता होटल संचालक हैं। वर्तमान में उनके पास पांच होटल हैं। उनके मुताबिक शशि गुप्ता नाम की महिला से उनका परिचय था। वह अक्सर उनके घर आती थी। करीब तीन साल पहले शशि की बेटी टीना मिली। टीना को तलाकशुदा बताया गया।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision