Latest News

शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

द रेमंड शोरूम का हुआ शुभारंभ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)उरई (जालौन) 19 अक्टूबर। शनिवार को शहर के अंबेडकर चौराहे पर स्थित स्टार होटल के नीचे रेमंड शोरूम का उद्घाटन श्रीमान जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नार अख्तर के द्वारा किया गया। जिसमें नगर के नगर मजिस्ट्रेट जेपी सिंह शहर कोतवाल शिव कुमार वर्मा व चौकी इंचार्ज योगेश पाठक मंसूर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे। प्रोपराइटर साजिद खान स्टोर मैनेजर राहुल तिवारी मोहम्मद तारिक असिस्टेंट स्टोर मैनेजर अवतार सिंह चौहान सीनियर एक्सक्यूटिव अलीम सर अरबाज खान सेल्स आतिफ खान जितेंद्र नागर सेल्स ट्रैवलिंग हाफिज समसुल कमर साहब हाफिज मंसूर अहमद कारी अब्दुल वहीद डॉक्टर मुकुंद मिश्रा डॉ विनय अग्रवाल डॉ अमित राजपूत आदि लोगों ने रेमंड शोरूम के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision