Latest News

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

एआरटीओ ने दयानंद बाल विद्या मन्दिर के बच्चों को यातायात नियमों की दी जानकारी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/10/19 विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एआरटीओ ने  यातायात नियमों के पालन की  बच्चों को दिलायी शपथ।

उरई( जालौन ) एआरटीओ उरई  मनोज कुमार सिंह ने जिले मे यातायात नियमों के पालन के लिए चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम व  विशेष सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर गत शुक्रवार को दयानंद बाल विद्या मन्दिर कालपी पंहुचे ! तथा उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों की जानकारियां दी तथा यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों को बताया कि यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए है ! इस लिए इनका हर हाल में पालन करना सुनिश्चित करें ! याद रखे जब आप घर से बाहर निकलते है तो कोई वापसी तक आपकी प्रतिक्षा करता रहता है ! यह बात अपने परिजनों व आस पास के लोगों को भी बताये ! 

इसके बाद उन्होंने बच्चो को यातायात नियमों की जैसे हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा हम विना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के प्राप्त किये बाहन का संचालन नही करेंगे तथा हम बिना हैलमिट के मोटर साइकिल व स्कूटर नही चलायेगे तथा हम बाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करेंगे तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करेंगे तथा हम खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नही करेंगे आदि की शपथ दिलायी ! इसके पूर्व विद्यालय की प्रबन्धक प्रीति जैतली व प्रधानाचार्य मनीषा यादव व बच्चे ने एआरटीओ का स्वागत किया ! वही कार्यक्रम मे मौजूद पूर्व प्रबन्धक अखिल जैतली ने एआरटीओ को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे विद्यालय के दिनेश गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह,   रत्नेश शुक्ला, अरवाज अली,  भूलन शुक्ला, साक्षी,प्रभा,रुही  गार्गी,प्रतिभा मिश्रा,तान्या,    प्रान्जुल,शिवाजी,अफसाना,  यासमीन ,नीना,एमन निशा,   मनीषा पुरवार ,आदी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision