Latest News

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

नोडल अधिकारी का सी.एच.सी कालपी का औचक निरीक्षण#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/10/19पैथोलॉजी तथा एक्सरे की निकलवाई रिपोर्ट। उरई(जालौन) निर्धारित कार्यक्रम के एक दिन पहले ही शासन के नामित  नोडल अधिकारी तथा प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का औचक निरीक्षण करके चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर एवं सी.डी.ओ प्रशांत श्रीवास्तव के साथ दोपहर करीब 2 बजे नोडल अधिकारी धीरज साहू सी.एच.सी में पहुंचे तथा एक्स-रे रूम में ऑपरेटर दीक्षित से डिजिटल एक्स-रे खिंचवाकर तथा रिपोर्ट निकलवाई। प्रयोगशाला कक्ष में लैब टेक्नीशियन रामजीवन गुप्ता से ऑटो क्लप एवं सेंट्रीफ्यूजम उपकरणों को चलाकर कर ब्लड की जांच कराई। डॉट्स कक्ष में टी.वी की दवाइयां तथा मरीजों के इलाज का सत्यापन किया। इसी प्रकार नोडल अधिकारी ने भंडार कक्ष में नारफ्लेक्स आदि दवाइयों के स्टाफ को चेक किया। इमरजेंसी कक्ष में भर्ती महिला मरीज बेबी, ड्रेसिंग कक्ष में रोगी अर्जुन तथा वार्ड में मौजूद मरीज महेश कुमार से नोडल अधिकारी ने इलाज के बारे में जानकारी ली तथा अस्पताल के पर्चे की दवाइयों का मिलान किया।


नोडल अधिकारी ने प्रसवोत्तर केंद्र, दस्त विभाग, नेत्र विभाग, टीकाकरण कक्ष के निरीक्षक के अलावा शौचालय की सफाई व्यवस्था को देखकर संतोष प्रकट किया। इस मौके पर सी.एम.ओ डॉ. अल्पना बरतरिया, चिकित्सा अधीक्षक डा.समीर प्रधान, सहायक परिवहन अधिकारी सुमनलता यादव, एस.डी.एम कौशल कुमार, तहसीलदार शशिवेंद्र सिंह, कोतवाल सुधाकर मिश्रा के अलावा डॉ. सुंदर सिंह, डॉ. विनय पांडे, डा.स्वर्णिका मिश्रा, रज्जन लाल, बी.डी.कठेरिया एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।उल्लेखनीय हो कि 11 अक्टूबर को नोडल अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने का कार्यक्रम निर्धारित था।लेकिन एक दिन पहले ही सीएचसी मे निरीक्षण करने के लिये दस्तक दे दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision