Latest News

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

प्रदेश के प्रथम ग्राम पंचायत सशक्तिकरण संस्थान का हुआ भव्य शुभारंभ#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/10/19 उरई।जालौन ।अपने सराहनीय  विकास कार्यों से देश-विदेश में प्रशंसित एवं पुरस्कृत ग्राम प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को मूर्त रूप देने एवं अपनी विकासवादी सोच को गति प्रदान करते हुए प्रदेश के प्रथम ग्राम पंचायत सशक्तिकरण संस्थान की स्थापना की है। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ डॉ• चंद्रशेखर प्राण जी (पूर्व राष्ट्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र एवं संयोजक तीसरी सरकार अभियान) के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने संस्थान के सभागार में आयोजित शुभारंभ सभा को  संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की ग्राम पंचायतों के प्रशिक्षण का गढ़ अकबरपुर इटौरा को बनाया जा सकता है।यह इंस्टिट्यूट प्रदेश का पहला इंस्टिट्यूट है जो पंचायतों के सशक्तिकरण पर कार्य शुरू कर रहा है। इसका पूरा लाभ बुंदेलखंड की ग्राम पंचायतों को मिलेगा।


उन्होंने इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अमित द्विवेदी इतिहास की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचायत पर एक ऐसा काम शुरू किया है जो पूरे प्रदेश में अनोखा है ।आज देश को ऐसे ही संस्थानो की आवश्कता है , निश्चित रूप से संस्थान के इस प्रयास का लाभ बुंदेलखंड के ग्रामो को मिलेगा,जानकारी के अभाव में ही पंचायतें अभी वह स्थान हासिल नही कर सकी जिसका सपना कभी महात्मा गांधी ने देखा था ,यह प्रयास गांधी के सपनों को साकार करने का प्रयास है। डायरेक्टर अमित द्विवेदी इतिहास ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीणों तथा जानकारी लेने वालों को ग्राम पंचायतों से जुड़ी सभी जानकरियाँ देगा तथा पंचायतीं राज व्यवस्था को समझायेगा । संस्थान के पास योग्य तथा अनुभवी प्रशिक्षक हैं ।यहां से लिये गए  प्रशिक्षण से व्यक्ति को वो सब जानकारी मिलेगी जिससे पंचायती राज व्यवस्था तथा ग्राम के कार्य करने के तरीकों को आसानी से समझा जा सकता है तथा पंचायतों की मजबूती पर कार्य कर किया जा सकता है।

कार्यक्रम को बाराबंकी से आये  संस्थान के सयुक्त निदेशक एवं राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज सुल्तान मेहंदी ,कन्नौज से आयी समन्वयक काव्या सिंह ,महोबा से आये सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुशवाहा , समाजसेवी सारिका तिवारी आंनद, वरिष्ठ समाजसेवी रविंद शुक्ला कालपी , शिक्षाविद रफीक मुहम्मद आदि ने भी संबोधित किया । अध्यक्षता आलोक पुरवार ने की। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के डायरेक्टर  अमित द्विवेदी इतिहास के द्वारा  अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार  ज्ञापित किया गया। प्रमुख रूप से हर्षित खन्ना ,आराधना चौहान,राजीव दुबे ,निजाम ,अशरफ अली ,सुधाकर चतुर्वेदी ,शिवम तोमर,मुन्ना लाल शर्मा ,रमेश सिंह चौहान ,सुनीता राज ,नीलम सविता ,सुधा प्रजापति ,जितेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष सहकारी समिति,पीयूष मिश्रा ,रूपेंद्र रावत,अन्नू पांडेय, रामशंकर गुप्ता , विजय द्विवेदी,धर्मेंद्र सविता, अनिल वर्मा शिवशंकर प्रजापति, राहुल समाधिया ,राम कुमार जादौन,संजीव सिपौवल्या,रानी गौतम ,अरुण मिश्रा, सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision