Latest News

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

शराब के नशे में ग्रामीण फांसी पर झूला, मौत#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/10/19 उरई ।जालौन। शराब के नशे में धुत ग्रामीण ने जुनून में आकर नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से कूदकर आत्महत्या कर ली। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सुंदरपुरा निवासी राजकुमार दोहरे उम्र 32 वर्ष पुत्र दीनदयाल ने आज गुरुवार की बीती रात अज्ञात समय गांव के समीप नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। सुबह शौच के लिए खेतों में जाते हुए ग्रामीणों ने जब राजकुमार को पेड़ पर फांसी से लटके देखा तो कोहराम मच गया। 

जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर रामपुरा थाना पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाकर थाना प्रभारी SHO आरके सिंह, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह मय हमराही मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राहुल पांडे ने मौके पर पहुंचकर राजकुमार की मृत्यु की सभी संभावित बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर करने के निर्देश दिए ।बताया जाता है कि मृतक राजकुमार अपने पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ा पुत्र था इससे छोटे दो अन्य भाई भैया लाल व लालू गांव में रहकर मजदूरी करते हैं जबकि मृतक राजकुमार दिल्ली में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था । 

अपनी पत्नी रजनी देवी उम्र 28 वर्ष एवं 9 वर्ष की पुत्री दीप्ति के भरण-पोषण के उपरांत जो रुपया बचता था वह अपने पिता दीनदयाल को दे देता था । कल उसने अपने पिता से दिल्ली जाने के लिए ₹500 किराया लिया लेकिन किसी कारण वह दिल्ली नहीं जा सका और उन्हीं रुपयों से उसने शराब पी ली । परिणाम स्वरूप गांव के बाहर नीम के पेड़ से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली । मृतक के श्वसुर जगदीश पेंटर निवासी चितौरा माधौगढ़ ने रोते हुए बताया कि हमारा दामाद सीधा साधा था किसी से विवाद झगड़ा नहीं करता था आत्महत्या जैसा दुस्साहसिक कदम कैसे उठा लिया समझ में नहीं आ रहा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision