(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 09/10/19 उरई( जालौन )
समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का झॉसी जाते समय बुन्देलखंड के प्रवेश द्वार कालपी मे यमुना पुल पर सपाइयो ने फूल मालाओ से लाद कर अखिलेश यादव जिन्दाबाद समाज वादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।
ज्ञात हो कि झॉसी जनपद मे किऐ गये ऐन्काउन्टर मे पुष्पेन्द्र नामक व्यक्ति को बदमाश मानकर पुलिस ने मार गिराया जिसका उसके घर तथा गांव वालो ने विरोध किया है ।आज समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र के गांव जा रहे थे दोपहर 1 बजे कालपी मे यमुना पुल पर जनपद तथा नगर सपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए
जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री राम पाल वर्तमान और पूर्व जिलाध्यक्षो मे वीरपाल दादी पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा सुरेंद्र बजरिया संतराम यादव अरबिंद यादव सभासद हरमोहन सिंह अजहर बेग विजय निस्वा इन्द्रजीत सिंह यादव आनन्द यादव राम प्रकाश गुप्ता बीरेन्द्र चौधरी अमित तिवारी कमर अहमद सहित भारी संख्या में सपाईयो ने उपस्थित होकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें