(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/10/19 उरई: कुशीनगर में हुई पत्रकार की हत्या के विरोध में जालौन के पत्रकारों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।पत्रकार के आश्रितों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग और बाकी बचे हत्त्यारोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में अलीम सिद्दीकी आज तक , रमा शंकर आज, शिव कुमार दैनिक जागरण ,अजय श्रीवास्वत सहारा समय , संजय गुप्ता दूरदर्शन, दीपू द्विवेदी अमर उजाला, सुशील सक्सेना बायस ऑफ लखनऊ, वीरेंद्र दुवेदी अमर उजाला कुठौंद, मदन दुहोलिया आज कुठौंद, अमित तिवारी जन संदेश टाइम्स कुठौंद, नितिन राष्ट्रीय सहारा उरई मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें