Latest News

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

चतुर्थ क्लास श्रेणी के दम पर चल रहा है गोहन का राजकीय पशु अस्पताल#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/10/19 उरई।माधौगढ़ ब्लाक के ग्राम गोहन में राजकीय पशु अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात संतोष राजपाल आये दिन बिना किसी सूचना के रहते है नदारद जिससे क्षेत्र के किसानों के बीमार मवेसी इलाज के अभाव से  दम तोड़ रहे है । धरती के दूसरे भगवान कहे जाने  वाले डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियो से बचते हुए नजर आ रहे है। जिससे किसानो के बीमार मवेसी इलाज के अभाव से दम तोड़ रहे है अवगत करा दे कि क्षेत्र में डॉक्टरों का अभाव के चलते डॉक्टर संतोष राजपाल की हफ्ते में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, गोहन में ड्यूटी लगी हुई है और तीन दिनों में भी बिना बताए रहते है नदारद, जिससे गरीब किसानों के मवेसी आये दिन बिना इलाज के दम तोड़ रहे है।

सूत्रों की माने तो डॉक्टर साहब हाजरी रजिस्टर को बखूबी खूब मेंटेन रखते है जिससे आये दिन जांच होने पर पाक साफ बने रहे और साहब ये सरकारी अस्पताल है और जिस चीज में सरकारी शब्द जुड़ जाये तो वह जुगाड़ तंत्र काम करता है और कागजो पर आंकड़ों का खेल होता है और फिर इंसान नही बोलता है कागजो का खेल बोलता है  और वही ग्रामीण सतीश राजपूत , कुलदीप सिंह,जितेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह ,अशोक सिंह गौरव सिंह,आदि ग्रामीणों ने बताया कि बीमार मवेसी को बड़ी ही उम्मीद से अस्पताल ले जाते है जिससे अस्पताल ले जाने पर बिना इलाज के मायूस होकर लौटना पड़ता है।किसानों ने बताया कि हमारे पशु रोजी रोटी है जब पशु ही नही रहेंगे तो हमारी रोजी रोटी कैसे चलेगी और डॉक्टरों के ढुलमुल रवैया से कब तक किसानों के मवेशियों की जान जाती रहेगी।अब देखना है कि डॉक्टर अपनी जिम्मदरिया कब समझगे और कब किसानों की समस्या दूर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision