Latest News

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

कोतवाल का स्तान्तरण होने पर थाना परिसर मे उनकी की एतिहासिक विदाई#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/10/19 शान्ति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाये रखने का पूरा प्रयास करुंगा-मानिकचन्द पटेल।

उरई।जालौन। कोतवाल सुधाकर मिश्रा का कुठौंद थाने के लिए स्थानांतरण होने पर कोतवाली परिसर मे पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया ! उपस्थित लोगों व पुलिस स्टाफ ने उनका एतिहासिक स्वागत कर विदा किया ! संचालन शिवबालक सिंह यादव ने किया।कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने विदाई समारोह मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे लगभग 18 माह के कार्यकाल मे नगर व क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था व कानून का पालन करने मे यहा की जनता ने सहयोग व स्नेह दिया है उसे कभी नही भुलाया जा सकता है !

 आज आप सभी ने व हमारे स्टाफ ने जो स्वागत किया है उसके लिए मे सभी को धन्यवाद देता हूं। वही कोतवाली कालपी का चार्ज ग्रहण करने वाले कोतवाल मानिक चन्द पटेल ने कहा कि मै सुधाकर मिश्रा के पद चिन्हों पर चलते हुए नगर व क्षेत्र मे जनता के सहयोग से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का काम करुंगा तथा जनता की सेवा के लिए 24 घण्टे तैयार रहूंगा ! इसके पूर्व अशोक बाजपेई, ड़ा,बृज गोपाल द्विवेदी, रामकुमार तिवारी एड़.राजू पाठक शिव बालक सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह, अमित पाण्डे,अश्वनी शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त कर कोतवाल सुधाकर मिश्रा द्वारा नगर व क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व निष्पक्षता के साथ कार्य करने पीडित की समस्या सुनना उसका तत्काल निस्तारण करना व लोगो का सम्मान करने की सराहना की  है ! 

वही विदाई समारोह मे उपस्थित राजनैतिक दलों के लोगों व काफी संख्या मे उपस्थित विप्र समाज के लोगों व पुलिस स्टाफ के लोगों ने ढोल नगाडों के साथ मिश्रा जी का माल्यापर्ण व गिफ्ट देकर एतिहासिक स्वागत कर उन्हें कुठौंद के लिए विदा किया।विदाई समारोह मे प्रमुख रुप से मुन्ना चौधरी, अखिल जैतली,सुनील पटवा,बबलू राणा,राजेश द्विवेदी,लल्लन पाण्डे,राजेन्द्र पुजारी, भारत सिंह यादव, जीतू तिवारी,विमल द्विवेदी, गिरजाकान्त वुधौलिया,दीपक शर्मा,नीलाभ शुक्ला,सज्जन महाराज,राकेश तिवारी,दीपू तिवारी,अशोक बाजपेयी,   दीपक गोस्वामी, कन्हैया मिश्रा,ब्रम्हा सिंह यादव,काका कोमल सिंह,कल्लू पंडित,   कल्लू शुक्ला,बट्टू शर्मा,तथा क्राइम स्पेक्टर प्रमोद यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ए.के.सिंह,  उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी, ए.के सिंह,सर्वेश कुमार,तथा अमर सिंह दीवान,कैलाश,धीरेन्द्र    विपिन,जसविन्दर,रितेश,सहित सभी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision