(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) 12 अक्टूबर 2019 आज पत्रकार प्रेस परिषद की कार्यकारिणी एवं संगठन के विस्तार हेतु बैठक की गई जिसमें अनुराग तिवारी उर्फ डैनी न्यूज वर्ड को संरक्षक, अश्वनी बाजपेई न्यूज नेशन के जिला अध्यक्ष, अंजुमन तिवारी को K न्यूज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नितिन शुक्ला को apn न्यूज के सोशल मीडिया प्रभारी, मु.हाशिम को विधिक सलाहकार, ओम कान्त तिवारी नवतेज tv को महासचिव, कपिल पोरवाल को जिला सचिव,मनीष शर्मा को जिला प्रचार मन्त्री, योगेंद्र सिंह को सहार विकाश खण्ड अध्यक्ष तथा शिवम दुबे जोकि जिला सचिव को सलाहकार, एवं मु.तैय्यब को सूचना मन्त्री मनोनीत किया गया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपना सदस्यता फॉर्म सहित निर्धारित की गई सदस्यता शुल्क मात्र 500रुपया प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे जिससे उनका आई कार्ड एवं मनोनयन पत्र शीघ्र ही प्राप्त कराया जाऐगा।
सतेन्द्र सेंगर संयोजक/संगठन मन्त्री '' पत्रकार प्रेस परिषद '' मण्डल कानपुर उ.प्र.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें