Latest News

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

सीओसिटी के नेतृत्व में चला यातायात जागरूकता अभियान#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई ।आज दिनांक 13/10 /2019 को स्टेशन रोड उरई पर जिलाधिकारी जालौन महोदय के निर्देश पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया व रिक्शे में सीधी साइड पर लोहे के पाइप लगाए गए व नाबालिक लड़के रिक्शा ना चलाएं व ई-रिक्शा में लाइट होना अनिवार्य है जिससे  रिक्शे की सवारी  एक ही साइड से  उतरे  व बैठे जिससे  दुर्घटनाएं नहीं होगी इस कार्यक्रम को  ई-रिक्शा  जन कल्याण समिति  द्वारा  कराया गया है  जिसके अध्यक्ष  रवि वर्मा  हैं कार्यक्रम में उपस्थित उरई शहर सीओ श्री संतोष कुमार जी उरई शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा जी यातायात प्रभारी राकेश कुमार सिंह ,अलीम सर जी शांति स्वरूप महेश्वरी ,इस्माईल, प्रदीप कुमार महतवानी, कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया बस जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों का ई-रिक्शा वालों से पालन करने के लिए कहा गया यातायात नियम के स्टीकर भी ई रिक्शा में लगाए गए हैं सी ओ उरई श्री संतोष कुमार टी एस आई राकेश कुमार सिंह  ने ई-रिक्शा में स्टीकर चिपकाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision