Latest News

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

तस्करी के लिये जा रहा गैर जनपद चावल भरी लोडर पुलिस के हत्ते चढ़ा#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/10/19 उरई (जालौन) 13अक्टूबर बीती रात प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौंद सुधाकर  मिश्र एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे सरकारी चावल की तस्करी हेतू पड़ोसी जनपद औरैया जा रही लोडर को मै माल के पकड़ने मे सफलता हांसिल की है ।चावल माफिया पुलिस बल को झांसा देकर फरार हो गया । लोडर गाड़ी को मै चालक के थाना कुठौंद मे बन्द कर दिया है ।  विवरण के अनुसार पुलिस की मिली भगत से चल रहे इस करोबार के क्रम मे कई बार खबरे प्रकाशित की गई लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया । 

मुखबिर की सटीक सूचना पर बीती रात करीब 11बजे जनपद की स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र ने बताई गई सही पहिचान के आधार पर उक्त लोडर गाड़ी का पीछा किया ।सही पहिचान मिलने पर उसे पकड़ लिया गया लोडर गाड़ी को मै माल सहित चालक के थाना कुठौंद लाया गया जहाँ पुलिस ने चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया की लोडर के मालिक रामलखन शिवहरे मदारी पुर है।जिसका नंबर यू पी 92 टी 1328  है। मेरे मालिक बड़े पैमाने पर चावल का करोबार कर कोटेदारो से माल खरीदते है और पड़ोसी जनपद भेजते है यह उनका बड़े पैमाने का धंधा है।

लम्बे समय से कारोबार कर रहे है । पकड़े  गये चालक का नाम आकाश गुप्ता पुत्र रामलखन गुप्ता मदारी पुर बताया है प्राभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र ने बताया की बरामद हुआ चावल 25 कुन्तल के आसपास है। जिला अधिकारी महोदय से अनुमत लेने की प्रक्रिया चल रही है सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर इस धन्धे मे लिप्त लोगो को भी चिन्हित किया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision