Latest News

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

होमगार्डो ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/10/19 सात सूत्रीय समस्याओं को लेकर होमगार्डो ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

उरई। सन १९६२ में समस्त विभाग अवैतनिक स्वयंसेवी संगठन बनाया गया था इसे संचालित रखने के लिए कई नियमों में संशोधर कर उच्चाधिकारियों से लेकर फालवर धोबी, मोची, नाई, हवलदार, वीओ ड्राइवर, बाबू आदि शनै: शनै: नियमित करके वैतनिक बनाए गए परंतु इसका नाम व कार्य से पहचान देने वाले जवानो के नियमों में संशोधन कभी नहीं किया गया। विगत समय में हुए होमगार्डो के नियमों में बदलाव को लेकर कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। यह बात उप्र होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी एवं कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुंशीलाल ने जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर के माध्यम से सीएम को भेजे गए सात सूत्रीय समस्याओं के ज्ञापन में कहीं है। 


होमगार्डस एसोसिएशन के पदाधिकारी रामेन्द्र कुमार यादव, रामदत्त तिवारी, हरगोविंद, रामानंद पाल, रामप्रकाश, हरिनाम सिंह आदि ने जेल रोड में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बताया है कि विभाग में जवानो के नियमितीकरण किए जाने का आदेश तत्कालीन मुख्यमंत्री उप्र सरकार रामनरेश यादव द्वारा दिया गया था जिसे विभाग द्वारा दबाया गया इसका अनुपालन कराया जायें। विगत समय में सपा शासन के सीएम अखिलेश यादव के निर्गत पत्र में तत्कालीन राज्यपाल के दबाए गए पत्र का अनुपालन कराया जायें। ३० जुलाई २०१९ के हितार्थ हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पूर्णत: पालन हों। होमगार्ड जवानो ने सीएम से पत्र के माध्यम से मांग की है कि प्रदेश में अकारण तानाशाही रवैये से दोषारोपित कर विभाग से पृथ्क किए गए जवानो को बिना शर्त विभाग में तत्काल बहाली कार्यवाही की जायें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision