Latest News

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षकों की कोतवाली में आमद#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21/10/19 उरई(जालौन)
पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त कराने के लिए कालपी कोतवाली में दो प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। प्रभारी निरीक्षक तथा एस.एस.आई ने विभागीय कार्य एवं कानून व्यवस्था के लिए तमाम प्रकार की जानकारियां दी हैं। एस.पी सतीश कुमार के आदेश पर सोमवार को पुलिस लाइन से आकर महिला उपनिरीक्षको अंजना पाल तथा नीलम सिंह ने कालपी कोतवाली में आमद दर्ज करा ली है। कोतवाल मानिकचंद्र पटेल तथा एस.एस.आई आनन्द कुमार ने विभागीय अभिलेखों, रजिस्टर नं.8, रजिस्टर नं.4, महिला उत्पीड़न के नियंत्रण आदि विषयों की जानकारियां दी है। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कई उपाय बताएं। कालपी क्षेत्र की भौगोलिक जानकारियां दी गई। इसी क्रम में महिला थानेदारों ने बैंकों शाखाओं की जांच की तथा बैंको व वाणिज्यक प्रतिष्ठानों के इर्दगिर्द घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision