Latest News

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

झाँसी डीआईजी ने जालौन का दौरा कर अधिकारियों में भरी ऊर्जा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/10/19 जनपद जालौन:दीपावली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर उरई व पुलिस बल के साथ होटल,ढाबा आदि जगहों की चेकिंग की गयी एवं सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिए गये | ताकि त्योहार में किसी भी प्रकार का माहौल खराब न हो

पुलिस लाईन में लगाई गई आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला

पुलिस के कर्मचारीगणों  को तनाव मुक्त जीवन से मुक्त रखने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य  पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणों एवं रिक्रूट आरक्षियों को तनाव मुक्त जीवन हेतु किया गया था जिसमे सभी को योगाभ्यास कराया गया ।पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री सुभाष सिंह बघेल की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार सहित जनपद के समस्त अधिकारीगणों ने योगाभ्यास किया  ।

 पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री सुभाष सिंह बघेल पुलिस नोडल अधिकारी जनपद जालौन  द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसूनवाई कक्ष में लगे टेलीविजन का अनावरण किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अवधेश सिंह एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे ।

साथ ही इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी  सुभाष सिंह बघेल पुलिस नोडल अधिकारी जनपद जालौन  एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार की उपस्थित में आपरेशन क्लीन एण्ड हैण्डओवर के तहत दो पहिया/चार पहिया के कुल 54 वाहन, वाहन स्वामियों को सुपुर्द किये एवं अन्य 5094  जनपद के समस्त थानों के मालों का निस्तारण किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision